उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जन्मदिवस के अवसर पर नगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए । जिसके अंतर्गत महाकाल परिसर चिंतामन पर कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री जी का स्वागत सम्मान किया गया । स्वागत कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आमजनो ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा उज्जैन महानगर के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह के नेतृत्व में यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी जन्म दिवस के उपलक्ष्य में चरक हॉस्पिटल में मरीजों को दूध एवं फल वितरण प्रत्येक वार्ड के मरीजों को किया गया किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी नारायण यादव, उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मुकेश यादव ,आनंद सिंह खींची, जगदीश पांचाल, दिनेश जाटवा अशोक कैथवास सुभाष डोडिया प्रदेश मंत्री अमय आप्टे भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिले के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह जी नगर जिले के महामंत्री सुशील वाडिया श्रीपाल राजावत धर्मेश नगर ,विक्रम ठाकुर , पवन विश्वकर्मा,धीरेंद्र सिंह परिहार, देवेंद्र वाघेला राहुल पांचाल कपिल पाल धर्मेश नागर, मोहित तिवारी,कमल सहलानी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद थे।
*भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस पर हनुमान चालीसा का पाठ किया*
मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के जन्मदिवस के अवसर पर उज्जैन नगर महिला मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष प्रमिला यादव के नेतृत्व में महाकाल मंदिर में पूजन कर हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर मुख्यमंत्री जी के लिए मंगल कामना बाबा महाकाल से की गई। इस अवसर पर महामंत्री प्रियंका सेंगर, प्रेमलता बेडवाल, सोनल जोशी,प्रतीक्षा शर्मा, भावना माली, राखी श्री वास, पूर्णिमा भट्ट, संगीता शेरे एवं बुद्धिविलास उपाध्याय जी उपस्थित रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।