उज्जैन, संस्कार भारती उज्जैन महानगर की नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन रा.स्व.संघ कार्यालय ‘आराधना’ में संपन्न वार्षिक साधारण सभा मे हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री श्रीपाद जी जोशी ने की। पदाधिकारियो के नामों की घोषणा, संस्कार भारती के पदाधिकारी श्री संतोष व्यास ने की।
विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के प्रचार प्रमुख जयंत तेलंग ने बताया की, कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर मालवी कवियत्री एवं साहित्यकार श्रीमती माया मालवेंद्र बधेका एवं महामंत्री के पद पर श्री दुर्गाशंकर सूर्यवंशी को मनोनीत किया गया, अन्य पदाधिकारीयों में, कार्यकारी अध्यक्ष रितेश पंवार, सह महामंत्री पंकज पांचाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती पलक पटवर्धन, उपाध्यक्ष पंकज आचार्य एवं विजेंद्र वर्मा, प्रचार प्रमुख जयंत तेलंग, कार्यकारिणी सदस्य श्री माधव तिवारी,गोपाल महाकाल, सुदर्शन आयाचित को मनोनीत किया गया है। साथ ही विभिन्न विधाओं के संयोजकों के नामों की भी घोषणा की गई,मंच विधा संयोजक- दुर्गेश बाली एवं जगरूप सिंह चौहान,संगीत विधा संयोजक- श्रीमती अर्चना आप्टे तिवारी एवं सुरेंद्र स्वर्णकार,नृत्य विधा संयोजक-प्रतिभा रघुवंशी एलची, लोकनाट्य विधा संयोजक-शिरीष सत्य प्रेमी, दृश्य एवं श्रव्य विधा संयोजक-प्रकाश देशमुख, रंगोली विधा संयोजक- अनिल पांचाल, श्रीमती चंद्रिका गुर्जर, राजश्री जोशी, लोककला विधा संयोजक-डॉक्टर पल्लवी किशन, अनिल बारोट,
लोक नृत्य विधा संयोजक- कुलदीप दुबे, लोक गायन विधा संयोजक- रामचंद्र गंगोलिया, साहित्य विधा संयोजक-सुगनचंद्र जैन एवं नंदकिशोर पांचाल।
इसके अलावा वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु परामर्शदाता समिति का भी गठन किया गया है जिसमे डॉ. श्री कृष्ण जोशी, विनोद काबरा, प्रकाश चित्तौड़ा, ईश्वर पटेल, डॉ. पूनम व्यास, राजेश सिंह कुशवाहा, चंद्रशेखर गुर्जर, डॉ. रमन सिंह सोलंकी, दिनेश दिग्गज,श्रीमती पद्मजा रघुवंशी इत्यादि वरिष्ठों को सम्मिलित किया गया है।
कार्यक्रम मे प्रांतीय पदाधिकारी श्री संजय शर्मा,योगेंद्र पिपलोनिया,एवं कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ.गोविंद गंधे भी उपस्थित थे।
उक्त कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा, कार्यक्रम मे उपस्थितजनों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देकर अभिनंदन किया।