बालिका को अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया राउंड अप

उज्जैन, पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में जिले में गुम/अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 25.03.25 को फरियादी निवासी ख़रसोदखुर्द ने थाने पर उपस्थित होकर बताया कि मेरी नाबालिक पुत्री के घर से बिना बताये कहीं चली गई या कोई अज्ञात व्यक्ति बालिका को बहला – फुसलाकर कहीं ले गया है। आवेदक की सूचना पर से थाना इंगोरिया पर अपराध क्रमांक 123/25 धारा 137 (2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी इंगोरिया ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर बालिका की तलाश हेतु लगातार प्रयास किए। पुलिस टीम ने दिनांक 26.03.25 को मुखबिर सूचना पर अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया। पुलिस टीम द्वारा संबंधित आरोपी को राउंड अप किया गया है,जो बालिका को बहलाफुसलाकर अपहरण कर ले गया था।

◼️सराहनीय भूमिका:-
थाना प्रभारी इंगोरिया निरी आंद्रेयास कटारा, उनि चांदनी पाटीदार, सउनि सुनील देवके, सउनि दिनेश निनामा, प्र.आर संग्राम, आर दिवाकर शर्मा, आर सतीश व म.आर ज्योति हाड़ा की सराहनीय भुमिका रही।