उज्जैन, भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लोकशक्ति भवन पर जिला अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में उज्जैन नगर पालिक निगम पार्षद दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम के बजट को लेकर चर्चा की गई व “एक राष्ट्र एक चुनाव” विषय पर चर्चा हुई। नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर नगर निगम के सदन में प्रस्ताव पारित कर महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जाएगा साथ ही इसके समर्थन में मंडल स्तर पर व्यापक हस्ताक्षर अभियान जनमत संग्रह हेतु भाजपा द्वारा चलाया जाएगा । उन्होंने सभी पार्षदों को कहा कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करते रहे । और उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार द्वारा विकास कार्य व उद्योग स्थापित किये जा रहे है उनका भी प्रचार प्रसार अपने अपने क्षेत्रों में करें । बैठक में यह यह भी तय किया गया कि पार्षद दल की बैठक हर माह आयोजित की जाएगी । बैठक में विधायक श्री अनिल जैन कालुहेडा , महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव ने भी सभी पार्षदों से निगम के बजट व अन्य विषयों पर चर्चा की । वन नेशन वन इलेक्शन के जनमत संग्रहण हेतु अभियान का जिला प्रभारी नगर उपाध्यक्ष आनंदसिंह खींची को बनाया गया । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।