उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में गौवंश का अवैध परिवहन/तस्करी करने वाले, गौवंश के वध में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सख़्त दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में थाना तराना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पृथक – पृथक अपराधो में कुल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल चार केडे(गौवंश) व घटना में प्रयुक्त दो लोडिंग वाहन को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
*घटना का विवरण* –
दिनांक 27.03.2025 को थाना तराना पर मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की रोजवास टोल टेक्स के पास AB रोड तरफ से दो लोडिंग वाहनो में केडो (गौवंश) को क्रुरता पूर्वक बाँधकर वध करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा है।
* पुलिस कार्यवाही* – थाना तराना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना पर से मय पुलिस टीम के रवाना होकर रोजवास टोल टेक्स के पास AB रोड पर पहुचे जहा नाकाबंदी कर मार्ग में आने-जाने वाले सभी वाहनों की सख़्ती से चेकिंग करते लोडिंग वाहन क्रमांक MP46ZE8871 को चेक किया उक्त वाहन में दो केडे वाहन में बुरी तरह से बाँधे हुये पाये गये। कुछ देर बाद चैकिंग दौरान एक अन्य लोडिंग वाहन क्रमांक MP46ZD5820 को चैक किया गया , उक्त वाहन में भी दो केडे बुरी तरह से बाँधे हुये पाये गये । दोनो लोडिंग वाहन के चालको व उनके साथीयो से पशुओ को ले जाने के सबंध में पूछताछ करते आरोपीयो द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया जाने से आरोपी अनिल पिता श्रवण शिंदे व जितेन्द्र पिता शोभाराम जाधव के कब्जे से कुल 02 केडे व एक लोडिंग वाहन व आरोपी राजाराम पिता अशोकनाथ जोगी , विशाल पिता अशोक सिंह , पवन पिता भीमसिंह के कब्जे से कुल दो केडे व एक लोडिंग वाहन को जप्त किया जाकर उक्त आरोपीयो के विरूद्ध पृथक पृथक *अपराध क्रमांक 188/25 , 189/25 धारा 4,6,9 म.प्र. गोवंशवध प्रतिषेध* के तहत पंजीबद्ध किया गया।
*गिरफ्तार आरोपियों का विवरण*-
1. अनिल पिता श्रवण शिंदे जाति नाथ जोगी उम्र 32 साल निवासी सरकारी अस्पातल के पास सेंधवा जिला बडवानी
2. जितेन्द्र पिता शोभाराम जाधव जाति नाथ जोगी उम्र 26 साल निवासी सरकारी अस्पातल के पास सेंधवा जिला बडवानी
3. राजाराम पिता अशोकनाथ जोगी उम्र 22 साल निवासी सरकारी अस्पताल के पास सेंधवा जिला बडवानी
4. विशाल पिता अशोक सिंह नाथ उम्र 23 साल निवासी सरकारी अस्पताल के पास सेंधवा जिला बडवान
5. पवन पिता भीमसिंह जाति नाथ उम्र 30 साल निवासी सरकारी अस्पताल के पास सेंधवा जिला बडवानी
*सराहनीय भूमिका* – संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. प्रहलाद सिंह दलोदिया, उनि खाखा साहब , सउनि ढालसिह चौहान, प्रआर 1332 मुकेश झाला, आर. 570 दीपक , आर 1821 आनंद का सराहनीय योगदान रहा।