उज्जैन, शुक्रवार को मा. निगम का विशेष सम्मिलन निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में कार्यसूची के प्रकरणों को विचार विमर्श उपरांत विगत विशेष सम्मिलन के कार्यवृत्त की पुष्टी, मुख्यमंत्री अद्योसंरचना तृतीय चरण अन्तर्गत सिंधी कॉलोनी चौराहे से हरिफाटक ओवर ब्रिज तक सेंटर लाईटिंग व डिवाईडर कार्य के मद परिवर्तन सम्बंधित प्रस्ताव की पुष्टि की जाकर अमृत मित्र 2.0 स्वयं सहायता समुहों को स्वीकृति प्रदान किये जाने सम्बंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
मेयर इन काउसिंल द्वारा प्रस्तुत एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में निगम परिषद द्वारा सर्व सहमति से प्रस्ताव को पारित किया गया।
सम्मिलन में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बजट प्रस्तुत करते हुए अपने भाषण में कहा कि निगम आयुक्त द्वारा वित्तिय वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित बजट अन्तर्गत कुल प्रस्तावित आय तीन हजार सात सौ इक्तालीस करोड पैसड लाख नब्बे हजार रूपये एवं प्रस्तावित व्यय राशि रूप्ये तीन हजार सात सौ इक्तालीस करोड़ चवालीस लाख नब्बे हजार रूपये सहित कुल राशि रूपये 21 लाख की बचर का प्रस्ताव मेयर इन काउंसिल की ओर प्रेषित किया गया था। मेयर इन काउंसिल द्वारा प्रस्तावित बजट पर विचार विमर्श उपरांत विस्तृत चर्चा करते हुए प्रस्तावित आय-व्यय में कमी एवं वृद्धित कर उज्जैन शहर की जनता की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए नवीन आवश्यक निर्माण कार्यो को जोड़ते हुए कुल आय राशि रूपये चार हजार सात सौ बयासी करोड इक्यावन लाख छियासी हजार रूपये एवं प्रस्तावित व्यय राशि रूपये चार हजार सात सौ बयासी करोड़ तीस लाख छियासी हजार सहित 21 लाख की बचत का बजट प्रस्तुत किया गया है।
महापौर श्री टटवाल ने बताया कि इस सदन के अपने कार्यकाल में सभी के सहयोग से उज्जैन शहर में जनहित के अनेक उल्लेखनीय कार्य किये है विगत वर्ष कार्तिक मेले की दुकानों का आवंटन ई-टेण्डर के माध्यम से कराया गया जिसके परिणाम निगम को 1 करोड़ 64 लाख की आय प्राप्त हुए, शोक संतप्त परिवारों को मृत्यु प्रमाण पत्र की घर पहुंच सेवा दी जा रही है जिसकी मानिटरिंग स्वयं के द्वारा की जा रही है, विगत दो वर्ष से रंगपंचमी पर्व के अवसर पर नगर गैर का आयोजन किया जा रहा है जिसे व्यापक जनसमर्थन मिला इस वर्ष भी भव्यता से नगर गेर का आयोजन किया गया, महापौर चौपाल एवं वार्ड भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से जनसमस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया।
महापौर श्री टटवाल ने बताया कि 14 मार्च 2025 को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. डॉ मोहन यादव जी द्वारा 476 करोड़ के सीवरेज प्राजेक्ट कार्य का भूमि पूजन किया गया है एवं उनके द्वारा उज्जैन को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सिंहस्थ कार्यो एवं अन्य विकास कार्येा के लिये जो राशि उपलब्ध कराई जारही है उससे निश्चत की उज्जैन का स्वर्णिम विकास होगा तथा आगे भी विकास कार्यो की अनेक सौगाते हमारे उज्जैन शहर को मिलेगी, ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है।
महापौर श्री टटवाल ने बताया कि स्वरोजगार योजनांतर्गत 2731 हितग्राहियों एवं पी.एम. स्वनिधि योजनांतर्गत 32636 हितग्राहियों को लाभाविंत किया जा चुका है, साथ ही जन कल्याणकारी योजनागर्तत दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, इंदिरागांधी राष्टीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरागांधी राष्टीय विधवा पेंशन, इंदिरागांधी राष्टीय निःशक्त पेंशन, मानसिक विकलांग/बहुविकलांग सहायता, मुख्यमंत्री कल्याण पेंशन, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन के लगभग 1880 नये हितग्राही एवं पूर्व के 24713 हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो रहा है। इसी प्रकार 33456 जन्म प्रमाण पत्र, 9556 मृत्यु प्रमाण पत्र तथा 862 विवाह प्रमाण पत्र आवेदनकर्ताओं को बिना विलंब किये उपलब्ध कराये गये हैं एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता के 66 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है ।
महापौर श्री टटवाल द्वारा कहा गया कि इस बजट में हमने सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखने का पूरा प्रयास किया है। बजट में जिन आवश्यक मदों को समाहित किया गया है। उनमें विशेष कर प्रत्येक वार्ड में बर्तन बैंक की स्थापना हेतु राशि रूपये 50 लाख का प्रावधान किये जाने, शहर में विभिन्न स्थानों पर नवदुर्गा प्रतिमा स्थापना के प्रत्येक पण्डाल हेतु 5-5 हजार रूपये का अनुदान दिये जाने हेतु कुल राशि रूपये 30 लाख का प्रावधान किये जाने, देवास रोड/मक्सीरोड/सांवेर रोड़/ आगर रोड पर आबादी क्षेत्र से बाहर निगम सीमा पर मीट मार्केट/मछली मार्केट/मुर्गा मुर्गी मार्केट का सामुहिक रूप से निर्माण हेतु प्रारंभिक तौर पर 6 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किये जाने, शहर में स्थापित पानी टंकियों के परिसर में आर ओ प्लांट स्थापित किये जाने हेतु 5 करोड़ का प्रावधान किये जाने, षहर के चयनित स्थानों पर उद्यानों में योग प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना हेतु 50 लाख का प्रावधान किये जाने, रामघाट/शनिमंदिर घाट/सिद्धनाथ घाट पर महिला चेंजिंग रूम स्थापित करने हेतु 50 लाख का प्रावधान किये जाने, शहर के चिन्हित स्थानों पर सेल्फी पाइंटो के निर्माण हेतु 1 करोड़ का प्रावधान किये जाने, मा. मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार प्रत्येक वार्ड में एक अस्थायी प्याउ का निर्माण करने हेतु 60 लाख का प्रावधान किये जाने, भजन मण्डलियों को झांझ मंजीरा, पेटी, माईक आदि सामग्री के लिये मा. महापौर की अनुशंसा पर 20-20 हजार रूपये की राशि उपलब्ध कराने हेतु 50 लाख का प्रावधान किये जाने, नगरकोट हाट बाजार में निर्मित ओटलों पर डोम निर्माण हेतु 1 करोड़ का प्रावधान किये जाने, चामुण्डा माता के पास नगर वन में शहीद स्मृति उद्यान का निर्माण हेतु 50 लाख का प्रावधान किये जाने सहित अन्य नवीन कार्यो हेतु बजट में राशि का प्रावधान किये जाने की अनुशंसा की गई है।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा कहा गया कि आज मा. निगम के विशेष सम्मिलन में कार्य सूचि के प्रकरणों पर विचार विमश उपरांत स्वीकृति प्रदान किये जाने के साथ ही महापौर जी द्वारा प्रस्तुत बजट पर चर्चा एवं प्राप्त सुझावों तथा पुरक प्रस्तावों को सम्मिलित करते हुए स्वीकृत प्रदान की जा रहा है।
सम्मेलन में नेताप्रतिपक्ष श्री रवि राय, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्री जितेन्द्र कुवाल, श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, श्रीमती सुगन बाई बाद्येला झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटीया सहित समस्त पार्षद, आयुक्त श्री आशीष पाठक, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, नगर निगम सचीव श्री मनोज मौर्य, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्री संजेश गुप्ता, श्रीमती आरती खेडेकर, श्रीमती कृतिका भीमावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।