उज्जैन, यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से नई दिल्ली के मध्य दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 04092 नई दिल्ली इंदौर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली से 28 एवं 30 मार्च, 2025 को 15.30 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के नागदा स्टेशन 02.10 बजे एवं रतलाम स्टेशन 03.40 बजे आएगी। अपने आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के अगले दिन यह ट्रेन प्रात: 06.10 बजे इंदौर जंक्शन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04091 इंदौर नई दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 एवं 31 मार्च, 2025 को इंदौर से 11.40 बजे चलेगी। यह ट्रेन रतलाम 14.10 बजे एवं नागदा 15.15 बजे आएगी। आरंभिक स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान के अगले दिन यह ट्रेन 02.30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में मथुरा, कोटा, नागदा एवं रतलाम स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन सेकंड एसी कम थर्ड एसी, स्लीपर एसं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। *गाड़ी संख्या 04092/04091 इंदौर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग आरंभ हो चुकी है।*
ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।