सेठीनगर में हुई नकबजनी की घटना में लिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

उज्जैन, दिनांक 20.03.2025 को फरियादिया नि. सेठी नगर उज्जैन द्वारा रिपोर्ट किया कि घर में घुसकर अज्ञात बदमाश द्वारा नगदी रूपये चोरी कर ले गए हैं रिपोर्ट पर से अपराध क्र 132/25 धारा 331(4),305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

*▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -* संपत्ति संबंधी अपराधों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये एवं संपत्ति संबंधी अपराध में पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शीघ्र पतारसी व बरादमगी करने के निर्देश के पालन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में अपराधियों की पतारसी व चोरी गया समान की बरामदगी हेतु थाना माधवनगर में पृथक से टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटनास्थल के आसपास के वीडियो फुटेज का सूक्ष्म व गहन अवलोकन एवं मुखबिर सूचना के आधार पर नकबजनी की घटना कारित करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। बरामदगी के प्रयास करते गिरफ्त में आये आरोपीगण के कब्जे से उपरोक्त दोनों नकबजनी की घटना में चोरी की गई नगदी रूपये जप्त किये गये।
*गिरफ़्तार आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।*

*➡️गिरफ्तार आरोपीगण का विवरणः-*

• अजय पिता बाबूलाल उम्र 18 साल निवासी हीरा मील की चाल उज्जैन।

• लखन पिता बंशीराम बैरागी उम्र 29 साल नि ग्राम कोढ़िया बस्ती उज्जैन।

आरोपिगणों के विरूद्ध उज्जैन शहर के माधवनगर, कोतवाली थानों में चोरी लूट, मारपीट के कुल छः अपराध पंजीबद्ध हैं।

*▪️जप्त सामग्री* –
उक्त दोनों आरोपियों से चोरी गये रुपयों में से दस हज़ार रुपये व एक मोबाइल फ़ोन को जप्त किया गया हैं, आरोपियों से चोरी गये और नगदी को जप्त किया जा रहा हैं।

*➡️ सराहनीय भूमिकाः-* नगर पुलिस अधीक्षक (अनुभाग- माधवनगर) श्रीमती दीपिका शिंदे के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी माधव नगर राकेश भारती, उनि अंकित बनोदिया, सउनि संतोष राव, आर. अमरनाथ, आर. अविनाश की मुख्य भूमिका रही।