मंगलवार 1 अप्रैल से शहरवासी नगर निगम द्वारा संचालित स्विमिंग पूल में लगा सकेंगे छपाक- महापौर

उज्जैन,नगर निगम कोयला फाटक भवन के पीछे स्थित ओलंपिक साइज के स्विमिंग पूल का संचालन 1 अप्रैल मंगलवार से प्रारंभ किया जाएगा शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्यों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ निगम द्वारा संचालित स्विमिंग पूल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही स्विमिंग पूल का संचालन करने वाली एजेंसी के कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि स्विमिंग पूल में सुरक्षा की दृष्टि से सभी सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए तैरने के समय लाइफ गार्ड की उपलब्धता, चिकित्सीय सुविधा, आवश्यक उपकरण हो इस बात का ध्यान रखा जाए*

*निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, श्री शिवेंद्र तिवारी, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल उपस्थित रहे!