उज्जैन,पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इंदौर-हजरत निजामुद्दीन एवं डॉ. अम्बेडकर के मध्य स्पेशल ट्रेनों के चलने से ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियो को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
*ट्रेन संख्या 09309/09310 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक)* : ट्रेन संख्या 09309 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को इंदौर से 17:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इस ट्रेन का देवास (17.33/17.35) बजे, उज्जैन (18.20/18.25) बजे एवं नागदा (19.20/19.45) बजे प्रति शुक्रवार एवं रविवार को आगमन/प्रस्थान होगा। यह ट्रेन इंदौर से 04 अप्रैल 2025 से 29 जून 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09310 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल हजरत निजामुद्दीन से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को 08:20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21:00 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का नागदा (18.10/18.35) बजे, उज्जैन (19.20/19.25) एवं देवास (20.05/20.07) बजे प्रति शनिवार एवं सोमवार को होगा। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से 05 अप्रैल, 2025 से 30 जून 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।
*ट्रेन संख्या 09343/09344 डॉ. अंबेडकर नगर – पटना स्पेशल (साप्ताहिक)* :ट्रेन संख्या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर- पटना स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 18.30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शुक्रवार को 18.30 बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन का इंदौर(19.05/19.15)बजे, फतेहाबाद(20.08/20.10)बजे, उज्जैन(20.45/20.55) बजे एवं मक्सी(21.25/21.27) बजे प्रति गुरूवार को आगमन/प्रस्थान होगा। यह ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर से 03 अप्रैल 2025 से 26 जून 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09344 पटना- डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शनिवार को 23.20 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। इस ट्रेन का मक्सी(19.00/19.02), उज्जैन(20.35/20.40) फतेहाबाद(21.10/21.12) एवं इंदौर (22.10/22.15) बजे प्रति शनिवार को आगमन/प्रस्थान होगा। यह ट्रेन पटना से 04 अप्रैल 2025 से 27 जून 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09309 एवं 09343 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 31 मार्च, 2025 से शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।