आज आयोजित होगा 52वा अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन, हास्य के बिखरेंगे रंग

उज्जैन,अंतर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर आज 01 अप्रैल को स्थानिय कालिदास अकादमी में 52वे अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी मुंबई आकर्षण का केंद्र रहेंगे, एवं देश के प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि कांव-कांव से सम्मेलन में अपनी रचनाओं से धूम मचाएंगे। प्रख्यात समाजसेवी स्वर्गीय लाल अमरनाथ और टेपा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ शिव शर्मा जी की स्मृति को समर्पित इस वर्ष के टेपा सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव होंगे । टेपा सम्मेलन में नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, विक्रम विश्वविद्यालय परिषद सदस्य श्री राजेश सिंह कुशवाह, वरिष्ठ पत्रकार श्री धनंजय प्रताप सिंह ,शहर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल ,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मुरारी लाल पाठक, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मुकेश भाटी आदि को टेप अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा करेंगे। 52वे टेपा सम्मेलन में राधा लाल अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय स्टैंड अप कॉमेडियन और हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी को प्रदान किया जाएगा पेपर सम्मेलन में पंडित सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान कवि श्री जानी बैरागी को, रंग कर्मी भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान कवित्री जीनत अहसान को स्वर्गीय की रणछोड़ सिंह आंजना स्मृति टेपा सम्मान कवि कुलदीप रंगीला को और स्वर्गीय किशन लाल जायसवाल स्मृति टेपा सम्मेलन प्रसिद्ध हास्य कवि अशोक भाटी को प्रदान किया जाएगा।