विधायक, महापौर एवं निगम अध्यक्ष द्वारा किया गया स्विमिंग पूल का शुभारंभ

उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा संचालित नगर निगम मुख्यालय के पीछे स्थित ओलंपिक साइज के स्वीमिंग पूल का शुभारंभ मंगलवार को उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा किया गया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री सत्य नारायण चौहान, जोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री हेमंत गहलोत, श्रीमती आभा कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष श्री अजय तिवारी, उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, पार्षद प्रतिनिधि श्री घनश्याम गौड़ की उपस्थिति रहे।
उल्लेखनीय है कि स्विमिंग पूल का संचालन दिल्ली की रामा कृष्णा कंपनी द्वारा किया जाएगा जिसमें कंपनी द्वारा ही स्विमिंग पूल का रख रखाव, लाइफ गार्ड की उपलब्धता का कार्य किया जाएगा
स्विमिंग पूल का शुल्क प्रतिमाह 2,500 रुपए, 03 माह का 5,500 रुपए, छः महीने का 9,000 रुपए, स्पेशल प्लान जिसमें फैमिली प्लान 18,000 रुपए एवं प्रतिदिन का शुल्क 150 रुपए निर्धारित किया गया है
समय सारणी
स्विमिंग पूल में सुबह एवं शाम की शिफ्ट रहेगी जिसमें सुबह का समय प्रातः 6ः00 से 7ः00, 7ः00 से 8ः00, 08ः00 से 9ः00, 09ः00 से 10ः00, 10ः00 से 11ः00 (महिला) का समय रहेगा
शाम का समय
4ः00 से 5ः00 तक 5ः00 से 6ः00, 6ः00 से 7ः00, 7ः00 से 8ः00, 8ः00 से 9ः00, 9ः00 से 10ः00 तक रहेगा जिसमें 45 मिनट स्विमिंग कर सकेंगे एवं 15 मिनट का शावर रहेगा।