उज्जैन, बुधवार सुबह ‘स्कूल चलो अभियान’ अंतर्गत ‘भविष्य से भेट’ कार्यक्रम में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,ताजपुर पहुंचे।कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियो एवं शिक्षको को समय प्रबंधन की सीख देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने अधिकतम समय का उपयोग करे। इसी क्रम में कलेक्टर ने विद्यार्थियो को प्रेरक प्रसंग सुनाया और कालखंड का अध्ययन कराया।
इसी क्रम में कलेक्टर द्वारा आदेशित 104 अधिकारी विभिन्न स्कूलों में ‘भविष्य से भेट’ करने गए। अन्य अधिकारियों में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरिता लाल हाई स्कूल मोहनपुरा,
जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा ने जालसेवा निकेतन विद्यालय में विद्यार्थियो को मार्गदर्शन किया।