निगम अध्यक्ष ने किया वार्ड क्रमांक 49 अंतर्गत 27 लाख रुपए के विकास कार्यो का भूमि पूजन

उज्जैन, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह के प्रयासों से वार्ड क्रमांक 49 अंतर्गत 27 लाख रुपए की लागत से नगर निगम द्वारा ब्राउण्डी निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य करवाया जाना है जिसका बुधवार को निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह, जोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी की उपस्थिति में किया गया।
भूमिपूजन कार्य के अंतर्गत वार्ड में मुनि नगर स्थित विवेकानंद उद्यान पर 16 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वॉल का निर्माण एवं वेद नगर में 11 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण का कार्य पार्षद मद की राशि से किया जाएगा जिससे क्षेत्रवासियों को सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि श्री गौरव सेंगर, सर्व श्री अनिल अग्रवाल, श्री नितिन उपाध्याय, श्री कैलाश पांचाल, श्री गगन सिसोदिया, श्री आनंद वर्मा, श्री अनिमेष मौर्य, श्री जितेंद्र खाटवा, श्रीमती गायत्री सिसोदिया, श्रीमती मधुकर राव सहित क्षेत्र के नागरिक गण उपस्थित रहे।