अवैध शराब बेचने वाले पाँच आरोपियो के विरुद्ध की गई कड़ी कार्यवाही

उज्जैन, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जिला उज्जैन में दिनांक 01.04.2025 से शराब बंदी का आदेश जारी किया गया है। जिस आदेश के पालन मे पुलिस अधीक्षक उज्जैन के आदेशानुसार जिले के सभी थानो के थाना प्रभारी व उनकी पुलिस टीम को अपने अपने थाना क्षेत्र में शराब बंदी आदेश के पालन में सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।

*▪️घटना विवरण व पुलिस कार्यवाही*-
इसी तारतम्य में थाना महाकाल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना महाकाल क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जा रहा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी महाकाल द्वारा टीम का गठन कर आबकारी अधिनियम धारा 34(2) के अंतर्गत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पृथक पृथक पंजीबद्ध किया गया ।

*▪️ आरोपियों का विवरण*-
. रमेश,  कमलाबाई , प्रिंस, संदीप, गणेश

*▪️ आरोपियों से जप्ती का विवरण*-
उक्त पांचो आरोपियों से कुल 404 क्वार्टर देशी शराब व कुल 42 बियर केन कुल कीमत 39500 को विधिवत जप्त किया गया ।

*▪️ आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड* –
गिरफ्तारशुदा आरोपियों में संदीप पिता बनेसिंह गहलोत के थाना महाकाल में चार पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड पंजिबद्ध है। वही आरोपी गणेश उर्फ गन्ना माली के कुल आठ पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड पंजिबद्ध है

*▪️ सराहनीय भूमिका*-
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक नरेंद्र बहादुर परिहार , उनि हैमंत सिंह, उनि कविता मंडलोई , सउनि बलराम जाट, प्र आर राजपाल यादव, प्र आर भूपेंद्र सिंह, आर विक्रम सिंह , आर गौरव देवडा , आर अरुण, आर लक्ष्यदीप की मुख्य भूमिका रही।