उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल के द्वारा 9 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से घट्टिया में बनने वाले अत्याधुनिक अस्पताल का भूमि पूजन किया गया

उज्जैन, मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा शुक्रवार को घट्टिया के जनपद पंचायत प्रांगण में 9 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक 50 बिस्तरीय अस्पताल का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री सतीश मालवीय ने की।

अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर
कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि अगर हमें स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र को बेहतर बनाना है तो हमें विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए प्रयास करने होंगे। प्रदेश सरकार के द्वारा या निरंतर कोशिश की जा रही है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में घट्टिया
में न सिर्फ अस्पताल का शुभारंभ किया जाएगा बल्कि यहां पैरामेडिकल और मेडिकल स्टाफ की भर्ती भी की जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा भविष्य में पूरे प्रदेश में चिकित्सा स्टाफ की 30000 भर्तियां की जाएंगी । हम स्वास्थ्य और शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। मध्य प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा, वह तेजी से विकास कर रहा है। हमारी सरकार के द्वारा नदियों को आपस में जोड़ने का काम भी किया जा रहा है। जिससे सिंचाई का रकबा निरंतर बढ़ रहा है।

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में घट्टिया के लिए यह निश्चित रूप से एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। साथ ही यहां चिकित्सालय में सभी विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। मध्य प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने में हम सभी प्रयास कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सभी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि यह अस्पताल आगामी 15 महीने में पूर्ण रूप से बनाया जाना प्रस्तावित है। मंत्री श्री शुक्ल ने निर्माणकर्ता एजेंसी के अधिकारियों से कहा के भवन का निर्माण गुणवत्ता के साथ किया जाए। साथ ही समय सीमा से पहले ही निर्माण कार्य को पूर्ण करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने घट्टिया में एंबुलेंस की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि यहां पर एंबुलेंस की सेवा शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी। क्षैत्र की अन्य आवश्यकताओं के लिए उन्होंने विस्तृत कार्य योजना बना कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

विधायक श्री सतीश मालवीय ने इस अवसर पर कहा कि घट्टिया में अस्पताल के निर्माण के पश्चात यहां के आसपास के 100 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे।पहले आपातकालीन स्थितियों अथवा गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों में यहां के लोगों को उज्जैन में जाकर इलाज करवाना पड़ता था, लेकिन घट्टिया में अस्पताल के निर्माण के पश्चात उन्हें उपचार के लिए उज्जैन नहीं जाना पड़ेगा। यहां के स्थानीय लोगों की काफी समय से यह मांग थी की घट्टिया में अस्पताल का निर्माण किया जाए ।

माननीय उपमुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से अस्पताल का निर्माण संभव हो सका है। विधायक श्री मालवीय ने पूरे घट्टिया विधानसभा क्षेत्र की ओर से माननीय उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि बहुत बड़ी है और यह आने वाले कई वर्षों की उपलब्धि साबित होगी। घट्टिया में आने वाले दिनों में भी निरंतर विकास के कार्य किए जाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है। विधायक श्री मालवीय ने उन्हेल में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पान बिहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन और घट्टिया में एंबुलेंस की सुविधा प्रारंभ करने, साथ ही घट्टिया में नवीन अस्पताल के साथ बाउंड्री वॉल निर्माण , पोस्टमार्टम कक्ष और लिफ्ट लगाई जाने के लिए भी उपमुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखे।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण उपाध्यक्ष जनपद पंचायत घट्टिया श्री भगवान सिंह पंवार ने दिया । उन्होंने कहा कि अस्पताल निर्माण से लोगों के स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा हो सकेगी। यह बहुत बड़ी सौगात घट्टिया के निवासियों को मिलने जा रही है। मानव सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता है और नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। यह सब विधायक श्री सतीश मालवीय और उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के विशेष प्रयासों से संभव होने जा रहा है। उन्होंने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी‌ं।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, श्री किशन सिंह भटोल, श्री राजेश धाकड़, श्री जसवंत सिंह उमठ, श्री शांतिलाल हलकार, श्रीमती यशोदा बैरागी, श्री लोकेंद्र सिंह सोलंकी, श्री सचिन पाटनी, श्री अखिलेश उपाध्याय, एसडीएम घट्टिया श्री राजाराम करजरे, सीएमएचओ डॉ अशोक कुमार पटेल, सीएमओ घट्टिया, अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

अतिथियों द्वारा उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल को कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेंद्र व्यास ने किया और आभार प्रदर्शन श्री लोकेंद्र सिंह सोलंकी ने किया।