उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के सबंध में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन तथा अति.पुलिस अधीक्षक उज्जैन (ग्रामीण) , नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग नागदा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना बिरलाग्राम उनि जितेन्द्र पाटीदार और उनकी टीम द्वारा करीबन 01 माह पूर्व ग्राम हताई से अपहृता को जैसलमेर राजस्थान से आरोपी शंकर पिता भैरूलाल चंद्रवंशी उम्र 19 साल निवासी ग्राम खेडावदा थाना खाचरौद जिला उज्जैन के कब्जे से दस्तयाब किया गया है ।
*आरोपी का विवरण* –
01. *शंकर पिता भैरूलाल चंद्रवंशी उम्र 19 साल निवासी ग्राम खेडावदा थाना खाचरौद जिला उज्जैन*
कार्यवाही में मुख्य भूमिका* – उनि जितेन्द्र पाटीदार थाना प्रभारी थाना बिरलाग्राम , उनि प्रतिक यादव ( सायबर सेल ) , उनि योगिता उपाध्याय , प्रआर जितेन्द्र चौहान , आर अर्जुन , आर जितेन्द्र सिंह सेंगर ( आसूचना संकलन ) , मआर बिन्दिया ।