उज्जैन। बुधवार को निषादराज जी की जंयती के उपलक्ष में माझी समाज की धर्मशाला दूध तलाई पर 101दीपकों से निषाद राज जी का पूजन एवं आरती की गई। इस अवसर पर पक्षियों के लिए जलपात्र वितरण किए गए।
माझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निषादराज जयंती धूम धाम से मनाई गई व गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए जलपत्र वितरण का कार्यक्रम रखा गया एवं समाजगण से घर की छत पर पक्षियों के लिए जलपात्र रखने का आग्रह किया गया । इस अवसर पर ख़ेमचंद रायकवार, गोपाल रायकवार, रामचरण रायकवार, चिंतामन रायकवार, सोमेश रायकवार, जितेन्द्र माझी, बालमुकुंद बाथम, मोहन बाथम, आशीष रायकवार उपस्थित रहे। आभार विजय रायकवार ने माना।