उज्जैन, नगर पालिक निगम स्वामित्व के वाहन क्रमांक एमपी 13 ZC 4393 गार्बेज मिनी टिपर द्वारा वार्ड क्रमांक 36 में रोड स्वीपिंग का कचरा संग्रहण किया जाता है कचरा संग्रहण कर प्रतिदिन एमआर 5 रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर उक्त कचरा डंप किया जाता है शनिवार दिनांक 5.4.2025 को प्रतिदिन अनुसार एमआर 5 रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरा डंप किया जा रहा था उस समय अचानक से वाहन क्रमांक एमपी 13 ZC 4393 गार्बेज टिपर सीएनजी वाहन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और उक्त वाहन संपूर्ण जल गया, फायर फाइटर के माध्यम से तत्काल आग पर काबू पाया गया। वाहन चालक समय रहते बाहर निकल गया जिससे कोई जनहानि नहीं हुई वह सुरक्षित है!