कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभ‍िन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में न‍िराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकार‍ियों को दिए गए।

बेगम बाग निवासी अकिला नागौरी ने आवेदन दिया ‍कि ग्राम मतानाकला में उनके स्वामित्व की कृषि भूमि स्थित है, उनके द्वारा कृषि भूमि का बटांकन कराए जाने के लिए काफी समय पहले आवेदन दिया गया था परन्तु आज दिनांक तक उनकी भूमि का बटांकन नहीं किया गया है तथा उनके नाम से खसरा पावती भी नहीं बन पाई है इस वजह से उन्हें कई परेशान‍ियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।

खाचरोद तहसील के ग्राम मीण निवासी रीना सोलंकी ने आवेदन दिया कि उनके पति लोकनिर्माण विभाग के रेस्टहाउस पर रखरखाव का कार्य करते हैं। उनकी सेवा पुस्तिका में प्रार्थिया का नाम आज दिनांक तक जुडा नहीं है। अत: सेवा पुस्तिका में प्रार्थिया का नाम जुडवाया जाए। इस पर ईई पीडब्ल्यूडी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

महिदपुर निवासी महेश चौहान ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि ग्राम खुरचन्या में स्थित है। उक्त भूमि पर सीमांकन के पश्चात भी पडो़सी कृषक के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, तथा आवेदक द्वारा आपत्ति लेने पर कृषक और उसके पुत्रों द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। इस पर एसडीएम महिदपुर को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

, देवास रोड उज्जैन निवासी अनुराग सोलंकी ने आवेदन दिया कि माकडोन तहसील के ग्राम सुचाई में स्थित उनकी पैतृक संपत्ति के उनके पिता व चाचा दो हकदार थे। आवेदक के चाचा के द्वारा धोखाधडी कर पूरी संपत्ति का नामांतरण स्वयं के नाम पर करवा लिया गया है। इस पर तहसीलदार माकडोन को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्दैश दिए गए।

ग्राम नजरपुर तहसील घट्टिया निवासी लाखनसिंह पिता भागीरथ ने आवेदन दिया कि आवेदक की आर्थिक स्थित अत्यंत कमजोर है, उनके पास रहने के लिए आवास नहीं है। अत: मकान निर्माण हेतु पीएम आवास योजना के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस पर सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री एम एस कवचे एवं अन्य अधिकारीयों द्वारा अन्य आवेदनों पर जनसुनवाई की गई।