उज्जैन, दिनांक 10/05/2024 को रात्रि में ग्रेसिम स्टाफ कॉलोनी बिरलाग्राम नागदा के क्वार्टर न. 14/4, 7/1, 7/2 में अज्ञात आरोपियों द्वारा घर में घुसकर चोरी की गई थी। जिस पर थाना बिरलाग्राम पर अपराध क्रमांक 123/2024 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयूर खण्डेलवाल (भा.पु.से.) (ग्रामीण ) , नगर पुलिस अधीक्षक नागदा श्री बृजेश श्रीवास्तव महोदय नागदा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिरलाग्राम उनि जितेन्द्र पाटीदारu पाटीदार द्वारा अज्ञात आरोपी तथा चोरी गये माल की तलाश हेतु टीम गठीत कर पतारसी की गई।
दिनांक 04.04.2025 को थाना प्रभारी बिरलाग्राम उनि जितेन्द्र पाटीदार मय बल के आरोपी की तलाश में टांडा जिला – धार पहुंचे जहां संभावित स्थानों पर आरोपियों की तलाश की। पुलिस टीम ने आरोपियों के फोटो दिखाकर लोगों से पुछताछ की। आरोपियों के गांव कांकड़दा जा रहे थे, तभी गुराड़िया फंटे के पास एक व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। जिसका नाम पता पुछते संदिग्ध व्यक्ति अपना नाम विरम् उर्फ बिलाम पिता झेतु सिंह भुरिया उम्र 45 साल निवासी काकड़दा का होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर दिनांक 07.04.2025 को मेमोरेंडम की तस्दिक हेतु आरोपी के घर काकड़दा थाना टांडा जिला धार पहुंचे। आरोपी द्वारा बताये स्थान उसके घर से एक सोने की चैन तथा एक हाथ घड़ी जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी :- विरम उर्फ बिलाम पिता झेतु सिंह भुरिया उम्र 45 साल निवासी काकड़दा थाना टांडा जिला धार (म.प्र.) ।
फरार आरोपी – 01.राकेश पिता रेव सिंह अलावा 02. रक सिंह पिता बन सिंह अलावा निवासी ग्राम काकडदा थाना टांडा जिला धारy (म.प्र.) ।
*जप्त मश्रुका:-* एक सोने की चैन किमती 100000/- रुपये एवं एक हाथ घड़ी किमती -15000/- रुपये।
* सराहनीय भूमिका:-* उक्त सराहनीय कार्य में मुख्य भुमिका उनि जितेन्द्र पाटीदार थाना प्रभारी बिरलाग्राम, उनि प्रतीक यादव (सायबर सेल) एवं थाना प्रभारी थाना टांडा एवं उनकी टीम, प्र.आर. जितेन्द्र चौहान, आर. अर्जुन सौलंकी, आर ईश्वर परिहार, आर चेतन जायसवाल, आर रोहित मालवीय, आर संदीप यादव (आसूचना संकलन), आर जितेन्द्र सिंह सेंगर (आसूचना संकलन), आर आकाश जाट (थाना – टांडा) व आर अनिल (थाना टांडा) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।