उज्जैन शहर में 15 अप्रैल से एक दिन छोड़कर होगा जल प्रदाय – महापौर

उज्जैन: शहर की जल प्रदाय व्यवस्था का मुख्य केंद्र गंभीर बांध में वर्तमान में 790 एमसीएफटी पानी की क्षमता है जिससे 70 दिनों तक शहर में पेयजल सप्लाई किया जा सकता है मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा, एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, कार्यपालन श्री केदार खत्री के साथ गंभीर बांध का निरीक्षण किया जाकर शहर की जल प्रदाय व्यवस्था की जानकारी ली गई। समीक्षा के दौरान निर्णय लिया गया कि 15 अप्रैल से शहर में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाएगा जिसमें 15 तारीख से दक्षिण क्षेत्र में एवं 16 तारीख को उत्तर क्षेत्र में जल प्रदाय होगा इस प्रकार निरंतर शहर में जल प्रदाय किया जाएगा साथ ही यह भी निर्देश दिए गए की पूरी क्षमता के साथ पेयजल सप्लाई होना चाहिए शहरवासियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आए एवं पानी के अपव्यय को रोका जाए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शहर में प्रतिदिन जल प्रदाय के दौरान गंभीर बांध से 11 एमसीएफटी पानी लगता है वर्तमान में गंभीर बांध की क्षमता 790 एमसीएफटी है जिससे 70 दिनों तक पानी सप्लाई किया जा सकता है इसलिए पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण के दौरान 15 अप्रैल से एक दिन छोड़कर जल प्रदाय करने का निर्णय लिया गया साथ ही अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि शहर के नागरिकों को पेयजल की समस्या ना आए इसके लिए बोरिंग, मोटर पंप, हैंड पंप का संधारण किया जाए एवं जल प्रदाय के दौरान पानी के अपव्यय को रोकने के लिए लीकेज का संधारण करें इसके लिए 6 जोन के अनुसार अधिकारियों, कर्मचारी को नियुक्त किया जाए ताकि पीएचई की टीम वार्डों में भ्रमण करते हुए लीकेज का संधारण करने का कार्य करेें।