उज्जैन – विचार क्रांति साहित्य मंच एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वराहमिहिर जयंती सम्मान समारोह में वरिष्ठ नाटककार रंगकर्मी श्री सतीश दवे द्वारा रचित नाटक वराहमिहिर को रेखांकित करते हुए “वराहमिहिर सम्मान ” प्रदान किया गया। जानकारी देते हुए संस्कार भारती के प्रचार प्रमुख जयंत तेलंग ने बताया कि राम जानकी मंदिर श्रीधाम आश्रम नीलगंगा मार्ग उज्जैन पर विचार क्रांति साहित्य मंच द्वारा सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें चैत्र शुक्ल दशमी तिथि को काल गणना के विश्लेषक ज्योतिषाचार्य आचार्य वराहमिहिर जी की जयंती, गीतकार सुगनचंद जैन की अध्यक्षता, रंगकर्मी सतीश जी दवे के मुख्य आतिथ्य एवं संस्कार भारती के दायित्व वान संजय शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में रत्न शिरोमणि वराहमिहिर जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर परिचर्चा करते हुए, शहर के प्रसिद्ध कवियों ने काव्यपाठ के साथ हर्षोल्लास के साथ जयंती दिवस मनाया। कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया, संस्कार भारती की महानगर अध्यक्ष श्रीमती माया बधेका ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, शशांक दुबे ने सम्मान पत्र का वाचन करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की, कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन विचार क्रांति साहित्य मंच संयोजक अनिल पांचाल ‘सेवक’ ने किया। साथ ही युवा कवि कमल पटेल ग्राम चकरावदा को “कलम क्रांति सम्मान” से सम्मानित किया तथा घोषणा कि गई कि आगामी प्रत्येक कार्यक्रम में एक युवा कवि को उनकी प्रतिभा को रेखांकित करते हुए सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर साहित्यकार सत्यनारायण नाटाणी सत्येंद्र, महेशचंद्र सोनी ‘कागभुशुण्डि’,डॉ. अखिलेश चौरे ,अक्षय चवरे दिलीप जोशी ,कवयित्री कविता चौहान ,के पी एस चौहान ,अरुणेश्वरी जी नंदकिशोर पांचाल, मनोहर रांगी तरुण उपाध्याय शुभम शर्मा, अमिताभ त्रिपाठी सुंदरलाल मालवी, दुर्गेश सूर्यवंशी राजेंद्र जैन संतोष सुपेकर सेजमल कछवाय समर्थ भावसार इत्यादि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। आभार विचार क्रांति मंच अध्यक्ष सुगनचंद जैन ने माना।