उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अवैध शराब परिवहन/क्रय विक्रय व शराब तस्करी करने वाले आरोपीयों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना खाचरौद पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक आदतन अपराधी को शराब तस्करी/ संग्रहण करते हुए गिरफ़्तार करने में सफलता मिली है ।
*घटना विवरण एवं पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*-
इसी तारतम्य में थाना खाचरौद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भुवासा के निवासी शेरसिंह राठौर पिता मनोहर सिंह राठौर के मकान में अवैध रूप से काफी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है । उक्त मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी खाचरौद धनसिंह नलवाया द्वारा थाने पर एक टीम गठित कर आरोपी *शेरसिंह पिता मनोहर सिंह राठौर जाति राजपूत उम्र 47 साल निवासी ग्राम भुवासा* के निवास स्थान पर पहुचे जहा बाद आरोपी शेरसिंह राठौर घर पर उपस्थित मिला बाद आरोपी की सहमति अनुसार आरोपी के घर की तलाशी ली गयी , तलाशी के दौरान आरोपी के घर से कुल 232 देशी शराब के क्वार्टर किमती कुल लगभग 18,560/- रूपये प्राप्त हुये । उक्त 232 देशी शराब के क्वार्टर को ले जाने व उनका परिवहन करने व उन्हे घर पर रखने के सबंध में दस्तावेज के सबंध में शेरसिंह से पूछने पर कोई दस्तावेज नही होना पाया गया बाद आरोपी के कब्जे से कुल 232 क्वार्टर देशी शराब को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया व *आरोपी शेरसिंह राठौर के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
* आरोपी का विवरण व आपराधिक रिकार्ड* –
01. शेरसिंह पिता मनोहर सिंह राठौर जाति राजपूत उम्र 47 साल निवासी ग्राम भुवासा उज्जैन
आरोपी के विरुद्ध थाना खाचरोद में पूर्व से आबकारी एक्ट के तहत कुल 02 अपराध पंजीबद्ध हैं
*01. अपराध क्र. 431/14 धारा 34 आबकारी एक्ट*
*02. अपराध क्र. 637/21 धारा 34 आबकारी एक्ट*
* आरोपी से जप्ती का विवरण*-
आरोपी शेरसिंह राठौर से कुल 232 क्वार्टर देशी शराब कुल कीमत 18,500 को विधिवत जप्त किया गया
* सराहनीय भूमिका*-
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खाचरौद धनसिंह नलवाया , उनि अमित डाबर , प्रआर अशोक कटारा , आर.589 मनीष कुमार की मुख्य भूमिका रही।