उज्जैन, जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर प्रभु महावीर जी की जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा नमक मंडी खारा कुआं से निकाले गए चल समारोह का स्वागत निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा समाजजनों को दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया साथ ही चांदी की पालकी में विराजित प्रभु महावीर जी के दर्शन करते हुए जैन समाज के समाज जनों एवं नागरिकों को महावीर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई*
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, पूर्व पार्षद श्रीमती रेखा ओरा, श्रीमती करुणा जैन, समाज जन उपस्थित रहे।