उज्जैन, गुरूवार को जल गंगा संर्वधन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह,सीईओ जिला पंचायत श्रीमति जयति सिंह एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारीयो के द्वारा प्राचीन चिंतामण बावड़ी , राणबड बावड़ी और बामोरा बावड़ी की सफाई के अंतर्गत श्रम दान किया गया। उल्लेखनीय है की अभियान के तहत जिले के समस्त प्राचीन कुएं,बावड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतो में जल के पुनर्चक्रण और संरक्षण के लिए साफ सफाई तथा गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को प्रशासनिक अधिकारीयो के द्वारा प्राचीन बावडियों की सफाई में श्रमदान किया गया। सफाई के दौरान बावडियों में जमा मिट्टी और अन्य कचरे को हटाया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान कहा की माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पूरे जिले में नदी और तालाब के किनारे, घाट, कुएं, बावड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतों की साफ सफाई की जा रही है ।
इस दौरान अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बृजेश पटेल, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती कविता उपाध्याय, एवं अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।