विधायक,निगम अध्यक्ष एवं निगम आयुक्त द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत गया कोटा स्थित ऋषि तलाई के पुनरुद्धार हेतु श्रमदान किया गया

उज्जैन,जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शनिवार को गया कोटा स्थित कुंड की सफाई एवं पास ही स्थित अति प्राचीन ऋषि तलाई पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा श्रमदान किया गया साथ ही संकल्प लिया गया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ऋषि तलाई के पुनरुद्धार एवं कायाकल्प हेतु नगर निगम द्वारा जन सहयोग, सामाजिक संस्थाओं, संगठनों के साथ मिलकर एक व्यापक अभियान चलाया जाकर ऋषि तलाई को पुनः उसके मूल स्वरूप में लाया जाएगा*
*नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा श्रमदान के पश्चात जानकारी देते हुए बताया गया कि गया कोटा स्थित ऋषि तलाई एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है साथ ही धार्मिक दृष्टि एवं पौराणिक मान्यताओं के आधार पर इस स्थान का बहुत महत्व है वर्तमान में यह ऋषि तलाई विलुप्त होने की कगार पर है इसके लिए इसके संरक्षण, संवर्धन के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है इस हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा अनुसार सप्तसागरों को सुंदर बनाएं जाने के क्रम में ऋषि तलाई को मूल स्वरूप में लाने हेतु नगर निगम द्वारा जनप्रतिनिधि गणों, सामाजिक संस्थाओं, जन भागीदारी से सभी की सहभागिता से इस पुनीत कार्य को करते हुए विशेष अभियान चलाया जाकर ऋषि तलाई का कायाकल्प एवं सौंदर्यकरण किया जाएगा*
*इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्री रितेश जटिया, श्री विक्रम ठाकुर, अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री श्री केदार खत्री, जोनल अधिकारी श्री डीएस परिहार, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास, सर्वश्री ऋषि वर्मा, श्री शानू मेहता, श्री अशोक गहलोत उपस्थित रहें!