जमीनी विवाद को लेकर आरोपी कैलाश मोगिया ने की थी श्यामलाल की हत्या

उज्जैन, दिनांक 10.04.2025 को ग्राम सनावदा के चौकीदार से थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी कि गाँव का निवासी श्यामलाल पिता नाथुलाल मोगिया अपने खेत पर बने मकान के बाहर चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा है। घटना कि सूचना मिलते ही तत्काल एस. ड़ी. ओ.पी. महेन्द्रसिंह परमार, निरी. अशोक पाटीदार व पुलिस टीम ग्राम सनावदा के लिये रवाना होकर घटना स्थल पर पहुंचे । जहाँ पर श्यामलाल मोगिया अपने खेत पर बने मकान के बाहर चारपाई पर मृत अवस्था में मिला बाद घटना स्थल का जायजा कर एफ. एस. एल. टीम को घटना स्थल पर बुलाया बाद चौकीदार की सुचना पर से *मर्ग क्रमांक 23/2025 धारा 194 बीएनएसएस* का कायम कर मृतक श्यामलाल का सी. एच. बड़नगर पर पी. एम. करवाया।

*▪️पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*-

पुलिस अधीक्षक उज्जैन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयूर खंड़ेलवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा प्रकरण की जाँच करते ग्राम सनावदा मे मृतक श्यामलाल मोगिया की मृत्यु के संबंध में आस-पास स्थित घर में रहने वाले 15-20 लोगो से पुछताछ करते ज्ञात हुआ की मृतक श्यामलाल का चचेरे भाई कैलाश पिता प्रतापसिंह से जमीनी विवाद कई साल से चल रहा था जिसके कारण दोनो में अक्सर झगड़ा होता रहता था व दोनो शराब के नशे मे आये दिन झगड़ा करते रहते थे । घटना के संबंध मे बारीकी से जाँच पड़ताल करते ज्ञात हुआ की मृतक श्यामलाल की मृत्यु से ठीक पुर्व रात्रि मे कैलाश मोगिया ने श्यामलाल से विवाद कर उसके साथ मारपीट की थी घटना के संबंध में वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करने पर तथ्य की पुष्टि हुई कि दिनांक 09.04.2025 की रात्रि मे मृतक श्यामलाल के साथ कैलाश मोगिया द्वारा की गई गम्भीर मारपीट में आई चोटो के कारण श्यामलाल की मृत्यु हुई । *जिस पर से आरोपी कैलाश मोगिया के विरुद्ध थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 259/2025 धारा 103 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया*। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में टीम गठित कर रवाना की गई। टीम द्वारा आरोपी के आस-पास दुसरे गाँव मे रहने वाले परिजनो के यहाँ तलाश करते नही मिला बाद मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की आरोपी कैलाश मोगिया सनावदा कांकड़ में बनी झोपड़ी में बैठा है तत्काल टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर *आरोपी कैलाश मोगिया पिता नाथूलाल मोगिया निवासी ग्राम सनावदा को गिरफ्तार किया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी और घटना के समय पहने कपड़े जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से न्यायालय द्वारा आरोपी कैलाश मोगिया को उपजेल मौलाना भेजा गया*।

*▪️सराहनीय भूमिका* –

उक्त प्रसंशनीयकार्य में थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उनि. जयदीप राठौर, सउनि. देवीलाल मालीवाड़, सउनि. राजेन्द्रसिंह हाड़ा, सउनि. नरेन्द्रसिंह भुरिया, प्र.आर.हेमराज खरे, प्र. आर. राहुलसिंह राठोर, आर. रुपेश पर्ले, आर. संदीप बामनिया, सै. धर्मेन्द्रसिंह परिहार, सै. गोविंद परिहार की सराहनीय भूमिका रही।