उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अवैध शराब परिवहन/क्रय विक्रय व शराब तस्करी करने वाले आरोपीयों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना बड़नगर, माकड़ोन, महिदपुर व थाना राघवी पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पृथक पृथक अपराधों में अपराधीयो को अवैध शराब का परिवहन करते हुए गिरफ़्तार करने में सफलता मिली है ।
*▪️थाना माकडोंन पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*-
इसी तारतम्य में मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना माकडोंन द्वारा घटनास्थल ग्राम सालनाखेड़ी आमरोड पर आरोपी *पारस पिता पप्पू लाल जाति नायक उम्र 22 साल निवासी ग्राम गाजरिया थाना कानड़ जिला आगर मालवा* को अवैध शराब का परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया व आरोपी के कब्जे से कल 35 बियर की केन व घटना में प्रयुक्त की गयी मोटरसाइकिल कुल कीमत ₹60000 को विधिवत जप्त किया गया। आरोपी पारस के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत *अपराध क्र.158/25 धारा 34(1)आबकारी एक्ट* का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*▪️थाना महिदपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-
इसी तरह मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना महिदपुर पुलिस द्वारा प्रथक प्रथक कार्यवाही में थाना क्षेत्र से आरोपी *01. शोभाराम पिता गणपत जी पनिहार पडिहार जाति बलाई उम्र 52 साल निवासी जोड़मालक्खा* *02. संजय पिता प्रद्युमन कालेट उम्र 25 साल निवासी ग्राम महू थाना महिदपुर* *03. सत्यनारायण पिता गंगाराम जाति बागरी उम्र 55 साल निवासी ग्राम लाखाखेडी नाहरपुर थाना महिदपुर* *04. जीवन लाल पिता रतनलाल परमार उम्र 38 साल निवासी ग्राम निपानिया बदर थाना महिदपुर* को अवैध शराब का परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से पृथक पृथक कुल 69 क्वार्टर देसी शराब को जप्त किया गया वह आरोपियों के विरुद्ध थाना महिदपुर पर *क्रमशःअपराध क्रमांक 147/25,148/25,149/25 व 150/25 धारा 34आबकारी एक्ट* के प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
*▪️ थाना बड़नगर व थाना राघवी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-
इसी तारतम्य में कार्यवाही करते हुए थाना बड़नगर व थाना राघवी पुलिस द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने के जुर्म में क्रमशः आरोपी *कृष्णा सिंह पिता रतनसिंह पवार जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी ग्राम नावदा* व आरोपी *भारत सिंह पिता मोहनलाल उम्र 29 साल निवासी ग्राम खुरचनिया प्रताप* द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने के आरोप में आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश अधिनियम के तहत क्रमशः *अपराध क्रमांक 276/25 व थाना राघवी पर 62/25 धारा 34 आबकारी एक्ट* के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया व आरोपियों के कब्जे से क्रमशः 16 क्वार्टर देसी शराब व 18 क्वार्टर देसी शराब कुल कीमती लगभग 2800 रुपए को जप्त किया गया ।
*▪️ सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी माकडोंन उनि प्रदीप राजपूत, थाना प्रभारी महिदपुर निरी. राजवीर सिंह गुर्जर , थाना प्रभारी बड़नगर अशोक पाटीदार, थाना प्रभारी राघवी सुश्री मिनी शुक्ला(भापुसे),प्रआर वीरेंद्र द्विवेदी, सउनि वीपी सिंह परिहार , सउनि शांतिलाल भंडारी , उनि मंगल सिंह भाभर ।