श्री महाकालेश्वर मंदिर में रजत मुकुट दान में प्राप्त

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान की श्रृंखला में नई दिल्ली से पधारे श्री चन्दन चावला द्वारा पुजारी अर्पित शर्मा की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर भगवान को 01 नग मुकुट व 02 नाग कुंडल भेट किया गया। जिंसका वजन लगभग 3064.000 ग्राम है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दानदाता का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।