श्री महाकालेश्वर मंदिर में रजत मुकुट भेट में प्राप्त

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित की जाती है | श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित दर्शन व्यवस्था, नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्‍सा, लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई आदि का संचालन मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भक्तों द्वारा प्राप्त श्रद्धानुसार दान से ही किया जाता हैं।

दान की श्रृंखला में नई दिल्ली से पधारे श्री अंकित बाली द्वारा पुजारी श्री राजेश पुजारी की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर भगवान को 01 नग रजत मुकुट भेट किया गया। जिसका वजन लगभग 1393.80 ग्राम है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से श्री वीरेन्द्र शर्मा द्वारा दानदाता का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी कोठारी श्री मनीष पांचाल द्वारा प्रदान की गई।