उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के द्वारा अवैध मादक पदार्थ , अवैध शराब , जुंआ , *अवैध शस्त्र के विरुद्ध* लगातार अभियान चलाया जाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।
उसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन तथा मयूर खण्डेवाल अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला उज्जैन एंव सुनील कुमार एसडीओपी महिदपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झारडा आनंद भाबोर द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना पर टीम का गठन कर थाने से प्र.आर. नारायण सिंह व फोर्स को घटनास्थल *मंडी प्रांगण बमनई रोड, झारडा* पर भेजा गया था । जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिए का एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर घबराकर वहां से भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह पुलिस बल व पंचानो की मदद से पकड़ा गया । उक्त संदिग्ध व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम *सुल्तान सिंह सोंधिया उर्फ सुरेश सिंह पिता उदय सिंह सोंधिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम कथालिया सैयद थाना झारडा जिला उज्जैन* का होना बताया। बाद उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान व्यक्ति के पेंट के बाए जेब में *एक लोहे का धारदार चाकू* प्राप्त हुआ जिसके संबंध में सुल्तान सिंह सोंधिया से वेध दस्तावेज मांगने पर ना होना बताया । आरोपी सुल्तान सिंह सोंधिया का कृत्य *धारा 25 आर्म्स एक्ट* का दण्डनीय पाया जाने से मौके पर जप्ती की कार्यवाही करते उक्त लोहे के धारदार चाकू को जप्त किया गया , व आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से हथियार लाने के स्त्रोत के बारे में पुछताछ की जा रही हैं ।
*▪️जप्त संपति का विवरण* – गिरफ्तार आरोपी *सुल्तान सिंह सोंधिया उर्फ सुरेश सिंह पिता उदय सिंह सोंधिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम कथालिया सैयद थाना झारडा जिला उज्जैन* से एक लोहे का धारदार चाकू की बरामदगी के आधार पर थाना झारडा पर *अपराध क्रमांक 79/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट* का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
*कार्यवाही में मुख्य भुमिका* – निरी आनंद भाबोर , प्रधान आरक्षक नारायण सिंह , आरक्षक सुनील जमालिया वह आरक्षक उपेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।