लाखो की शराब को किया गया नष्ट, उज्जैन पुलिस, प्रशासन व आबकारी विभाग की प्रभावी कार्यवाही

उज्जैन,उज्जैन जिले में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी विभाग की संयुक्त मुहिम के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस अभियान के अंतर्गत 107 प्रकरणों में जब्त कुल 23,757.92 लीटर अवैध शराब को विधिक प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया।

यह अवैध शराब वर्षों से संबंधित थानों में सुरक्षात्मक रूप से संग्रहित थी। उक्त शराब को संयुक्त टीम की देखरेख और नियमानुसार इस शराब का नष्टीकरण किया गया।

यह कार्रवाई उज्जैन जिले के निम्नलिखित 07 थाना क्षेत्रों में की गई:

नरवर,नीलगंगा ,चिमनगंज मंडी,नानाखेडा,माधवनगर, जीवाजीगंज

इन थानों में दर्ज कुल 107 मामलों में जब्त शराब को एकत्रित कर उचित प्रक्रिया के तहत निर्धारित स्थान पर नष्ट किया गया।

कार्रवाई की विधि और पारदर्शिता

इस पूरी कार्रवाई को पूर्ण पारदर्शिता, विधिसम्मत प्रक्रिया तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत अंजाम दिया गया। नष्टीकरण की यह प्रक्रिया शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न की गई । शराब नष्ट करने की इस प्रक्रिया में उज्जैन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीयो, उज्जैन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयो, एवं उज्जैन आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयो संबंधित थाना प्रभारी, एवं गवाह के रूप में कुछ स्वतंत्र नागरिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। इन सभी अधिकारियों की निगरानी में प्रत्येक चरण को सावधानीपूर्वक संपादित किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि जब्त की गई शराब के किसी भी भाग का दुरुपयोग न हो। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए, शराब नष्ट करने की प्रक्रिया में प्रासंगिक तकनीकी मानकों एवं पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन किया गया। नष्टीकरण के लिए ऐसी विधि अपनाई गई जिससे पर्यावरण, जल स्रोतों या मानव स्वास्थ्य को कोई नुकसान न पहुंचे।

सख्त संदेश और पुलिस की प्रतिबद्धता

माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्य प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप धार्मिक नगरी उज्जैन सहित अन्य धार्मिक नगरियों में शराबबंदी लागू करने के आदेश पारित किए गए हैं, जिनका उज्जैन जिले में कड़ाई से पालन किया जा रहा है। उक्त आदेश के परिपालन में अवैध रूप से शराब का भंडारण, परिवहन एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, उज्जैन द्वारा जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें ब्रेथ एनालाइज़र एवं अन्य आधुनिक उपकरणों की सहायता से सतत निगरानी की जा रही है।

इस अभियान के माध्यम से उज्जैन पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध शराब के किसी भी रूप को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह न केवल जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करता है, बल्कि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल भी है। पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी नियमित रूप से की जाती रहेंगी, ताकि अपराधियों में कानून का भय बना रहे तथा आमजन को एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण मिल सके। इसके अतिरिक्त, इन कार्यवाहियों का उद्देश्य जिले के समस्त थाना परिसरों की स्वच्छता और सौंदर्यकरण कर धार्मिक नगरी उज्जैन के अनुरूप एक पवित्र वातावरण निर्मित करना भी है।