उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के द्वारा अवैध मादक पदार्थ , अवैध शराब , जुंआ , अवैध शस्त्र के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । उसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री पल्लवी शुक्ला एंव श्री एसडीओपी महोदय तराना श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माकडोन उनि प्रदीप सिहं राजपूत द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना पर टीम का गठन कर थाने से प्र.आर. विरेन्द्र द्विवेदी व फोर्स को घटनास्थल *माकडोन रूपाखेडी रोड केसवाल फंटा* पर भेजा गया था । जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिए का एक व्यक्ति हाथ में एक लोहे की धारदार तलवार लिए खड़ा दिखाई दिया । जिसकी वजह से आम जनता में काफी भय व्याप्त हो रहा था , जिसे हमराही फोर्स तथा पंचानो की मदद से पकड़ा, व उसके हाथ से तलवार को अपने कब्जे में लिया गया। उस व्यक्ति से उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम *जितेन्द्र पिता बंशीलाल यादव बागरी उम्र 24 वर्ष नि नांदेड़* का होना बताया । आरोपी से हथियार ( तलवार ) रखने के लाईसेंस के बारे में पुछते , कोई लाईसेंस नहीं होना बताया । आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से मौके पर जप्ती की कार्यवाही करते उक्त तलवार को जप्त किया गया , व आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
*▪️जप्त संपति का विवरण* – गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र पिता बंशीलाल यादव बागरी उम्र 24 वर्ष नि नांदेड़ से एक धारदार लोहे की तलवार की बरामदगी के आधार पर थाना माकडोन पर अपराध क्रमांक 165/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
*▪️आरोपी का आपराधिक रिकार्ड*
आरोपी जितेन्द्र पिता बंशीलाल यादव के विरूद्ध –
01. अपराध क्रमांक 30/22.02.23 धारा 399,402,379,34 भादवि
02. 294/24 115(2),119(1),126(2)296,3(5),351(3) बीएऩएस का पंजीबद्ध है ।
*▪️सराहनीय भूमिकाः*-
उनि प्रदीप सिंह राजपूत थाना प्रभारी माकड़ोन, प्र.आर. 607 विरेन्द्र द्विवेदी ,आर 962 कुंदन सिहं, 100 डायल स्टाफ सै. 355 शेख जमील ,पायलेट नरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।