उज्जैन, थाना घटिया पर फरियादी द्वारा उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मेरी लड़की घर से काम का जाने का बोलकर गई थी जो अभी तक नहीं आई। मेरी नाबालिक लडकी कही चली गई है। जिसे कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसला कर भगाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना घट्टिया पर *अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 137(2): बीएनएस* का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*▪️पुलिस कार्यावाही*-
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर पश्चिम) गुरुप्रसाद पारासर व उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भारतसिंह यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डी एल दसौरिया के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा दिनांक 20.04.2025 को उक्त अपराध की अपहर्ता नाबालिग बालिका को *मकान मालिक माखन पिता रामचन्द्र कुशवाह नि. तलावली चान्दा, मांगलिया इन्दौर* के मकान से दस्तयाब कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया तथा आरोपी *आशु उर्फ आशीष पिता कमल लाठी उम्र-21 साल जाति- बलाई नि. ग्राम मूण्डली थाना तराना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जहा से आरोपी आशु उर्फ आशीष को जेल भेजा गया*।
*▪️सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी डी एल दसौरिया, उनि अल्केश कुमार डांगे, प्रआर मानसिंह आर्य, आर पवन शर्मा, मआर बुलबुल पाटीदार, आर दीपक यादव व सायइबर सेल उज्जैन।