उज्जैन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशन में उज्जैन जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन कार्य किया जा रहा है। आज दिनांक तक जिले में स्थापित 197 उपार्जन केन्द्रों पर 6 लाख मे.टन से अधिक गेहूँ का उपार्जन किया जा चुका है। जिले के 97132 पंजीकृत किसानों में से 80214 किसानों द्वारा स्लॉट बुक कराये गये हैं, जिनमें से 68962 किसानों द्वारा 611014 में टन गेहूँ का विक्रय किया गया है। गोदाम स्तर पर 129, समिति पर 63 एवं 04 मण्डी स्तर पर संचालित है। उपार्जित किये गये गेहूँ की राशि 1559.70 करोड में से 1023.74 करोड की राशि का किसानों सफल भुगतान कर दिया गया है। शेष किसानों को भुगतान हेतु ईपीओ प्रतिदिन जारी किये जा रहे हैं। जिले में गेहूँ उपार्जन का कार्य शासन के निर्देशानुसार आगामी 05 मई तक किया जायेगा।