थाना खाराकुआं पुलिस द्वारा अवैध जहिरीली शराब का परिवहन करते हुये किया आरोपी को गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अवैध शराब परिवहन/क्रय विक्रय व शराब तस्करी करने वाले आरोपीयों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में थाना खाराकुआ पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक अपराधी को अवैध जहरीली शराब की तस्करी/बेचने का प्रयास करते हुए गिरफ़्तार करने में सफलता मिली है ।

*◼️घटना का संक्षिप्त विवरण*:-
दिनांक 25.04.2025 को थाना खाराकुआ पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि *बुधवारिया कपड़ा मार्केट के पीछे हैंडपंप के पास* एक व्यक्ति प्लास्टिक की केन में अवैध हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची जहरीली शराब लिये बेचने की फिराक में खड़ा है , जिसे अगर समय रहते नही पकडा गया तो वह जहरीली शराब को बेच देगा ।

*▪️पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही* –
उक्त मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी खाराकुआ राज कुमार मालवीय द्वारा पुलिस टीम का गठन कर मुखबीर के बताये हुये स्थान पर टीम को रवाना किया गया जहा बताये हुलिये का एक व्यक्ति रोड किनारे पर एक प्लास्टिक की कैन लिये खडा था । जिसे हमराह पुलिस बल की मदद से पकडा गया व उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम *रहमान खान पिता जफर खान उम्र 34 साल निवासी टंकी चौक पावर हाउस के पास उज्जैन* का होना बताया बाद उसके हाथ से प्लास्टिक की कैन को लेकर उसे चैक करते सूँघने पर तीखी व जी मिचलाने वाली कच्ची जहरीली शराब की गंध आ रही थी , जो की मानव जीवन के लिये हानिकारक थी । उक्त प्लास्टिक कैन में कुल 05 लीटर अवैध जहरीली शराब थी । जिसके बारे में आरोपी रहमान खान से वैध लाईसेंस के सबंध में पूछने पर नही होना बताया । जिससे आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक की कैन में 05 लीटर अवैध जहीरीली शराब को जप्त किया गया व आरोपी व जहरीला शराब को थाना लाया जाकर आरोपी के विरूद्ध *अपराध क्रमांक 59/25 धारा 49(A)आबकारी अधिनियम* के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

*◼️आरोपी का विवरण*:-
आरोपी- *रहमान खान पिता जफर खान उम्र 34 साल निवासी टंकी चौक पावर हाउस के पास उज्जैन*

*◼️सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी खाराकुआ राजकुमार मालवीय, उनि गजा पटेल,प्र आर तेजाराम डाबी, आर वीरेंद्र शर्मा, आर वसुदेव रावत, सैनिक सुरेश वर्मा की मुख्य भूमिका रही।