घरेलू गैस सिलेंडर से व्यावसायिक गैस सिलेंडर में रिफिलिंग करने वालों पर कार्रवाई की गई

उज्जैन, गत दिवस कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशन में जिला आपूर्ति नियंत्रक एवं खाद्य विभाग के जांच अधिकारी श्री चंद्रशेखर बारोट, श्री नागेश दायमा एवं वंदना बबेरिया द्वारा गैस रिफिलिंग करने वाले गिरोह पर कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 8 गैस सिलेंडर व गैस रिफिलिंग मोटर नली मय नोजल एवं साथ में गैस सिलेंडर प्लास्टिक की सील धागे सहित विभिन्न कंपनी की जप्त की जाकर द्रवित पेट्रोलियम गैस ( प्रदाय एवं वितरण ) के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।