उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैन के भक्त श्री मनीष मीणा द्वारा समाजसेवी श्री पप्पू बौरासी के माध्यम से श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तो को जल वितरण हेतु 51 नग पानी के 20 लीटर के कैम्पर दान किये।
श्री मनीष मीणा द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में इसी माह रुपये 05 लाख की नगद राशि दान की गई थी।
मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल द्वारा दानदाता को धन्यवाद ज्ञापित कर दानदाता का सम्मान कर रसीद प्रदान की गई।