उज्जैन, रविवार को सत्यज फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित रोजगार पर्व : २ में 421 महिलाओं को जाॅब मिली है, वही एक महिला को १२ लाख रुपए का पैकेज मिला है ।
कार्यक्रम के आयोजक श्री राजकुमार जटिया ने बताया कि संस्था सत्यज फाऊंडेशन एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास व रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को कालिदास अकादमी में रोजगार पर्व का आयोजन किया गया था।
जिसमें प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा वर्चुअल रूप से उद्बोधन के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया गया व कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया, उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री गौतम जी टेटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल जी, सनवर पटेल जी मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।
श्री जटिया ने बताया की कुल 722 महिलाओं ने इंटरव्यू दिया। जिसमें 602 महिला उम्मीदवार की उपस्थिति रही, वही रोजगार पर्व के माध्यम से 421 बच्चों की नौकरी ऑन स्पॉट लगी। श्री जटिया ने बताया की सबसे जायदा योकोहोमा ने 52 महिलाओं को नौकरी दी,
एसआरडी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने एक महिला को 12 लाख रुपए का पैकेज दिया।