उज्जैन, रविवार को नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ मकोडिया आम नाके से लेकर खाक चौक तक संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लगभग 40 से अधिक ट्रस स्ट्रक्चर, गोडाउन, कार वाशिंग सेंटर, कार गैरेज को हटाने की कार्यवाही बड़े स्तर पर की गई उक्त अतिक्रमण सिंहस्थ भूमि पर निर्मित थे जिसे हटाए जाने की कार्यवाही की गई*
*नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मकोडिया आम नाके से खाक चौक तक की शासकीय भूमि जो की सिंहस्थ क्षेत्र अंतर्गत आती है उक्त भूमि पर लगभग 40 से अधिक अवैध अतिक्रमण किए गए थे जिन्हें पूर्व में नोटिस दिए जाकर हटाए जाने हेतु सूचित किया गया था जिसके तारतम्य में रविवार को नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सभी अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। उक्त कार्रवाई में पांच जेसीबी मशीन, दो पोकलेन मशीन, 5 डंपर, एक क्रेन, दो फायरफाइटर वाहन के द्वारा एक साथ कार्रवाई की गई*
*कार्यवाही के दौरान एडीएम श्री प्रथम कौशिक, अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, एडिशनल एसपी श्री नीतेश भार्गव, सीएसपी श्री सुमित अग्रवाल, श्री राहुल देशमुख,उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, जोनल अधिकारी एवं भवन अधिकारी श्री राजकुमार राठौर, श्री डीएस परिहार, संबंधित जोन के उपयंत्री एवं नगर निगम रिमूवल गैंग के कर्मचारी उपस्थित रहे!