उज्जैन, पंचकोशी यात्रा के समापन के अवसर पर रामघाट पर महापौर श्री मुकेश टटवाल ने नगर प्रवेश के अवसर पंचकोशी यात्रियों से कुशलक्षेम को जाना पंचकोशी यात्रा के दौरान पड़ाव स्थल पर प्रशासन एवं नगर पालिक निगम द्वारा की गई व्यवस्था की जानकारी ली
राज्य शासन के निर्देश अनुसार प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की पंचकोशी यात्रियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए प्रशासन एवं नगर पालिक निगम की व्यवस्थाओं प्रति आभार जताया पंचकोशी यात्रियों ने बताया कि सभी पड़ाव स्थल पर टेंट, माइक, खान-पान,मेडिकल सुविधा नित्य उपयोगी वस्तुओं का आदि व्यवस्था में प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा है इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा ओमप्रकाश मोहने, तीर्थ पुरोहित अजय जोशी आदि मौजूद रहे।