महाकाल पुलिस द्वारा 20 वर्षीय महिला के साथ ज्यादती करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जैल भेजा गया

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा महिलाओ पर अपराध घटित करने वाले अपराधियो के विरुध्द सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है उसी क्रम में अति.पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली राहुल देशमुख के कुशल मार्ग दर्शन में निरी. नरेन्द्र बहादुरसिह परिहार थाना प्रभारी व पुलिस टीम द्वारा विवाहित महिला के साथ अनैतिक कार्य करने के आरोपी *सोनू पिता रामदीन जांगीड जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी राजपुतो का बास बामणा कला जिला नागौर राजस्थान* को तकनीति साक्ष्य की मदद से *गांधीनगर थाना येरवाडा पुणे महाराष्ट्र* से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

*▪️घटना का विवरण*-
थाना महाकाल पर 20 वर्षीय महिला निवासी उज्जैन ने अपने साथ आरोपी *सोनु पिता रामदीन जांगीड उम्र 26 साल निवासी राजपुतो का बास बामणा कला जिला नागौर राजस्थान* के द्वारा दिनांक 25.10. 2023 एवं दिनांक 10.02.24 को किराये के मकान नलिया बाखल उज्जैन में मर्जी के विरुध्द अनैतिक कार्य करने की रिपोर्ट की थी जिस पर *थाना महाकाल पर अप. क्रमांक 120/24 धारा 376,376 (2N) भादवि का पंजीबध्द किया गया*, आरोपी सोनु घटना दिनांक से ही फरार था।

*▪️पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-
घटना के बाद से लगातार आरोपी सोनु की तलाश की जा रही थी आरोपी सोनु के पते बामणा कला जिला नागौर राजस्थान पर तलाश की गई। पुलिस अधीक्षक , अति. पुअ नितेश भार्गव के कुशल मार्ग दर्शन में विशेष टीम गठित कर निरी. नरेन्द्र बहादुरसिह परिहार थाना प्रभारी महाकाल व टीम द्वारा तकनीकी साधनो की सहायता से लोकेशन के आधार पर आरोपी सोनू पिता रामदीन जांगीड जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी राजपुतो का बास बामणा कला जिला नागौर राजस्थान को *गांधीनगर थाना येरवाडा पुणे महाराष्ट्र* से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।

*▪️सराहनीय भुमिका*
निरी. नरेन्द्र बहादुरसिह परिहार , उनि प्रतीक यादव (साईबर सेल उज्जैन) , उनि कविता मंडलोई, प्र. आर. सुनिल पाटीदार, आर. पंकज पाटीदार , म.आर. 1521 सुजाता