उज्जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा PMAY के ऑनलाइन प्राप्त आवेदन के सर्वे के संबंध मे संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, उक्त बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 बीएलसी घटक के अंतर्गत सर्वे कार्य में क्या समस्या आ रही है, कितने आवेदन पत्रों का सर्वे किया गया, कितने पात्र पाए गए, कितने अपात्र पाए गए, जोन अंतर्गत कुल कितने आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उक्त सभी बिन्दू की जानकारी अधिकारियों से ली गई, साथ ही महापौर द्वारा निर्देशित किया गया की सर्वे के दौरान संबंधित वार्ड के पार्षद, जनप्रतिनिधि को अवगत कराते हुए उन्हें सर्वे कार्य के दौरान अपने साथ रखें ताकि सर्वे कार्य में किसी प्रकार की परेशानी एवं समस्या ना हो एवं लक्ष्य पूर्ति की जा सके।
बैठक में अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत यह योजना सितंबर 2024 से प्रारंभ हुई है जो की निरंतर 2029 तक जारी रहेगी, हितग्राहियों को केंद्र सरकार द्वारा चेक लिस्ट (आवेदन प्रक्रिया) निर्धारित की गई है उसे अनुरूप आवेदन करना होगा एवं समस्त परिवार के सदस्यों का आधार देना होंगे आवेदन में अनुबंध एवं नोटरी दस्तावेज के रूप में मान्य नहीं किया जाएगा इसी के साथ जाति से संबंधित दस्तावेज के लिए जाति प्रमाणित करने वाला दस्तावेज का उल्लेख होना चाहिए।
महापौर द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवास योजना अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना ही उद्देश्य होना चाहिए एवं ऐसे क्षेत्र जो गलती से डूब क्षेत्र में दर्ज हो गए हैं उन्हें भी लाभ देने के लिए सूचीबद्ध किया जाए इसके लिए शासन स्तर पर पत्र लिखने की आवश्यकता है तो वह भी करें साथ ही आवेदन कर्ताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए नगर निगम मुख्यालय में एक काउंटर पर कर्मचारियों की नियुक्त किया जाए ताकि वह योजना से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सके।
महापौर द्वारा बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत मंछामन स्थित निर्माणाधिन मल्टी का कार्य किसी भी स्थिति में ना रूके तथा कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करवाया जाए।
बैठक में उपायुक्त श्री योगेंद्र सिंह पटेल, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव एवं समस्त जोन के जोनल अधिकारी उपस्थित रहे!