उज्जैन, देश की सीमाओं पर उत्पन्न युद्ध जैसी परिस्थितियों के संदर्भ में उज्जैन संभाग के पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक उज्जैन से भेंट कर, जिले में प्रशासन को सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सेवानिवृत्त सैन्य एवं पुलिस अधिकारियों ने भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन करते हुए, आपातकालीन स्थिति में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की तत्परता दिखाई।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन की पहल पर, संगठन के इन सदस्यों को दिनांक 10/05/2025 को पुलिस लाइन, उज्जैन में एक दिवसीय विशेष ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है। इस दौरान वे सुरक्षा व्यवस्था एवं आपातकालीन स्थिति में प्रशासन को प्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करेंगे।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने सेवानिवृत्त अधिकारियों की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है और विश्वास प्रकट किया है कि इनके अनुशासन, अनुभव और सेवाभाव से जिले में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा तंत्र को और अधिक मजबूती मिलेगी। भविष्य में यदि आवश्यकता हुई, तो ऐसे अनुभवी अधिकारियों का सहयोग प्राथमिकता से लिया जाएगा।