उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में बीट एवं माइक्रो बीट पुलिसिंग के माध्यम से जनता से सतत संवाद, सक्रिय गश्त और सूचना तंत्र की मजबूती ने अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी को सरल और प्रभावी बनाया है। इसी कड़ी में थाना नानाखेड़ा पुलिस द्वारा एक सराहनीय कार्य करते हुए अंतर्राज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।
प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह के दो मुख्य आरोपियों एवं एक विधि-विवादित बालक को मौके से गिरफ्तार कर उनके पास से 51 कीमती मोबाइल फोन एवं 10 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली कच्ची शराब बरामद की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः
दिनांक 10 मई 2025 को थाना नानाखेड़ा पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि तीन संदिग्ध युवक, जो बाहर के निवासी प्रतीत होते हैं, उज्जैन शहर के रैवारी ढाबा के पास स्थित एक निर्माणाधीन भवन के समीप बैठकर अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं। बताया गया कि उनके पास चोरी के मोबाइल फोन हैं जिन्हें वे बेहद कम कीमतों पर बेचने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त उनके पास हाथ भट्टी से बनी जहरीली कच्ची शराब भी है।
प्राप्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें उप निरीक्षक अनिल ठाकुर, उप निरीक्षक प्रतीक यादव (प्रभारी, साइबर सेल), सहायक उपनिरीक्षक सुनील चौधरी, प्रधान आरक्षक पियूष मिश्रा, आरक्षक कमल पटेल, मुकेश मालवीय, पुष्पराज, सुनील चौधरी, जतींद्र सोनी एवं साइबर सेल के प्रआर. प्रेम एवं आर. हर्ष शामिल थे।
टीम द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर तीनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से निम्नलिखित आपत्तिजनक वस्तुएँ बरामद की गई!
गिरफ्तार आरोपीगणः
1. मिथुन महतो, पिता किशोर महतो, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम महाराजपुर, थाना तालझारी, जिला साहेबगंज, झारखंड
2. कुंदन कुमार, पिता सुरेश महतो, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम महाराजपुर, थाना तालझारी, जिला साहेबगंज, झारखंड
कानूनी कार्रवाई:
उक्त घटनाक्रम के संबंध में थाना नानाखेड़ा में अपराध क्रमांक 226/2025, धारा 49-ए मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मोबाइल फोन चोरी के मामलों से संबंधित अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क कर आगे की जांच की जा रही है, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों एवं नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
सराहनीय पुलिस टीमः
इस उत्कृष्ट कार्यवाही में पुलिस टीम के निम्नलिखित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विशेष रूप से सराहनीय भूमिका निभाईः
निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उप निरीक्षक अनिल ठाकुर, उप निरीक्षक प्रतीक यादव (प्रभारी – साइबर सेल). सहायक उप निरीक्षक सुनील चौधरी, प्रधान आरक्षक पियूष मिश्रा, आरक्षक कमल पटेल, आरक्षक मुकेश मालवीय, आरक्षक पुष्पराज, आरक्षक सुनील चौधरी, आरक्षक जतींद्र सोनी, प्रआर. प्रेम (साइबर सेल) एवं आर. हर्ष (IT सेल)