अखिल भारतीय फिरोजिया ट्रॉफी 2025का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले आज

उज्जैन, धार्मिक नगरी उज्जैन में दिनांक 05 मई से आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट महाकुभ *अखिल भारतीय फिरोजिया ट्राफी 2025* का आज रविवार को सायः 05 बजे से सेमीफाइनल और उसके पश्चात फाइनल मुकाबले खेले जायेगे। मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी इनामी राशी वाली हैवी टेन्सि बॉल प्रतियोगिता आज अपने अतिंम दौर में है। सांसद श्री अनिल फिरोजिया द्वारा अपने पति स्व. श्री भूरेलाल जी फिरोजिया (पूर्व विधायक) की स्मृति मे स्व. श्री भूरेलाल फिरोजिया सामाजिक एवं शोध संस्था उज्जैन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन नगर के बीच स्थित क्षीर सागर खेल मैदान पर दिनांक 05 मई से 11 मई तक रात्रिकालीन समय प्रतिदन सायः 06 से देर रात्री तक किया जा है। जिसमें देशभर के विभिन्न प्रांत जैसे महाराष्ट्र, गुजरात,मध्यप्रदेष, छत्तीसगढ,उडिसा, राजस्थान,उत्तर प्रदेश, पष्चिमबंगाल,झारखण्ड, पंजाब की टीमे भाग ले रही है। जिसमे देश के हैवी टेनिस बॉल के प्रतिष्ठत खिलाडी भाग ले रहे है।

स्व. श्री भूरेलाल फिरोजियासामाजिक एवं शोध संस्था,उज्जैन द्वारा आयोजित फिरोजिया ट्रॉफी 2025 का प्रथम पुरस्कार ₹5 लाख 51 हज़ारद्वितीय पुरस्कार . ₹2 लाख 51 हज़ार मैनऑफ़ द सीरीज़ . बाइक ़ ट्रॉफ़ी फ़ाइनल मैन ऑफ़ द मैच .₹21 हज़ार ट्रॉफ़ी दर्शकों द्वारा कैच पकड़ने परनगद पुरस्कार रखा गया है। संस्था के सचिव श्री सुदर्शन शिशुलकर ने बताया कि इस आयोजन मे महिला क्रिकेट को बढ़वा देने हेतु एक विषेष महिला क्रिकेट मैंच का भी आयोजन किया गया था। सभी मैचों का लाइव प्रसारण यू-टूब के चेनल के माध्यम से भी किया जा रहा है।

IPL Suspend होने के बाद नगर एवं आस-पास के दर्शकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।  जिससे रोमांच मुकाबला देखने को मिला, जिसने फैंस की धड़कने बढ़ा दी हें।