राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान के बैनर तले निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा

उज्जैन, राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान उज्जैन के बैनर तले आपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे सम्मान का प्रतीक तिरंगा और भारतीय सेना के सम्मान में दिनांक 12 मई सोमवार को प्रातः 9 बजे शहीद पार्क से फव्वारा चौक तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी । जिसमें सहभागिता को लेकर जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने आवश्यक बैठक ली। बैठक में तय किया गया कि तिरंगा यात्रा मैं अधिक से अधिक आमजन की सहभागिता हो । तिरंगा यात्रा मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे । बैठक मैं विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, जगदीश अग्रवाल, रूप पमनानी, प्रभुलाल जाटवा सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक का संचालन जगदीश पंचाल ने किया । आभार मुकेश यादव ने माना । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।