उज्जैन, दिनांक 07.05.2025 को थाना महिदपुर से *मृतक रविन्द्र सोलंकी उर्फ चिन्टू पिता वासुदेव सोलंकी जाति नाई उम्र 39 साल निवासी धरमनगर कालोनी महिदपुर थाना महिदपुर जिला उज्जैन* की जीरो की मर्ग इंटीमेशन प्राप्त होने पर थाना राघवी पर असल *मर्ग क्र. 13/2025* की कायमी की गई बाद मर्ग जाँच के दौरान *आरोपी राघूसिंह निवासी ग्राम खेडामद्दा* के विरुद्ध गाली गलोच कर मृतक रविन्द्र उर्फ चिन्टू को जान से मारने की नियत से *सोनालिका टायगर 50 ट्रेक्टर क्र. एम.पी. 13 जेड आर. 2280* को चालू कर ट्रेक्टर व ट्राली का पहिया मृतक रविन्द्र उर्फ चिन्टू के ऊपर चढाकर हत्या करने का अपराध पाया जाने से थाना राघवी पर *आरोपी राघूसिंह के विरुद्ध अप.क्र. 76/2025 धारा 301(1),352 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध किया गया*।
*▪️पुलिस कार्यवाही* –
हत्या की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन के आदेशानुसार व अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पल्लवी शुक्ला व अनुविभागीय अधिकारी सुनील वरकडे एवं थाना प्रभारी राघवी के नेतृत्व में हत्या के आरोपी राघूसिंह की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपी की पतारसी के दौरान दिनांक 11.05.2025 को एक टीम गठित की गई उक्त टीम व्दारा मुखबिर सूचना पर से आरोपी के उसके घर के पास बने कच्चे मकान से *आरोपी राघूसिंह पिता देवीसिंह सिसोदिया जाति सौंधिया उम्र 21 साल निवासी ग्राम खेड़ामद्दा* को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त *सोनालिका टायगर 50 ट्रेक्टर क्र. एम.पी. 13 जेड आर. 2280 व ट्रेक्टर की ट्राली* को आरोपी की निशादेही से आरोपी के बडले वाले खेत के पास बांस की झाडियां में से निकालकर जप्त किये गये।
*▪️सराहनीय भूमिकाः*- उनि. वीरेन्द्रसिहं बंदेवार थाना प्रभारी थाना राघवी, सउनि. राधेलाल निनामा, सउनि. सेवाराम डोडियार, आरक्षक 786 रविन्द्रसिंह सेंगर, आरक्षक 1459 जितेन्द्र यादव, सैनिक 612 महेन्द्रसिहं, सैनिक 215 विजय शर्मा, सैनिक 312 घनश्यामसिंह की सराहनीय भूमिका रही।