कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभ‍िन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में न‍िराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकार‍ियों को दिए गए।

सेठी नगर निवासी श्रीमती प्रतिभा यादव ने आवेदन दिया कि वे विगत 18 माह से श्री महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी के पद पर कार्यरत हैं। गत दिनों उन्हें सुरक्षा का दायित्व निभाने वाली कंपनी के द्वारा अकारण ही उन्हें कार्य से हटा दिया गया हैं। इस पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हरिसिद्धी विहार निवासी श्रीमती पी मधु व रहवासियों ने आवेदन दिया कि उनकी कॉलोनी में विगत कुछ दिनों से नियमीत सफाई नहीं की जा रही है। इससे ड्रेनेज का पानी सड़को पर आने लगा है। इस पर ई.ई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

उज्जैन तहसील के ग्राम चांदमुख निवासी श्री रमेशचन्द्र व रहवासियों ने आवेदन दिया कि ग्राम के अंदर शासकीय मार्ग पर अनावेदक द्वारा अवैध कब्जाकर निर्माण किया जा रहा है। जिससे रहवासियों के आने जाने का एकमात्र मार्ग भी अवरूद्ध हो रहा है। इस पर तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

घट्टिया तहसील के ग्राम कालुखेड़ी निवासी श्री रमेश ने आवेदन दिया कि उनकी पैतृक सम्पत्ति पर पड़ोसी कृषक द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है तथा सीमांकन के बाद भी नहीं कब्जा छोड़ा नहीं जा रहा है। इस पर तहसीलदार घट्ट‍िया को आवेदन की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं अन्य अधिकारीयों के द्वारा अन्य आवेदनों पर जनसुनवाई की गई।